रुद्रप्रयाग-जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने कोरोना से बचाव और संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर शहर और गांव में आयुष रक्षा किट वितरित की। लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा पूरे जिले में निःशुल्क आयुष रक्षा किट बांटी जा रही है। अब तक जिलेभर में 3 हजार से अधिक लोगों को किट दी गई है।