बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी एक-दूसरे से अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन बी टाउन की तीन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की दोस्ती खूब लाइमलाइट में रहती हैं। ये गर्ल्स गैंग अक्सर ही मस्ती करती हुईं नजर आ जाती हैं।अब एक बार फिर करीना, मलाइका और अमृता अरोड़ा को एक साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया।
इनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनके एक दोस्त भी नजर आए। रेस्टोरेंट के बाहर निकलने के बाद सभी ने पैपराजी को एक साथ पोज दिए। गर्ल गैंग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस डिनर पार्टी में खूबसूरती के साथ-साथ तीनों एक्ट्रेसेस का जबरदस्त फैशन सेंस भी लोगों को उनका दीवाना बना रहा है।