Read in App


• Sun, 27 Dec 2020 10:52 am IST


48 दिनों का होगा कुम्भ मेला, अधिसूचना जारी


2021 में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेला इस बार मुख्य तौर पर मार्च से अप्रैल के बीच 48 दिन का ही होगा। सरकार फरवरी अंत में मेला की विधिवत अधिसूचना जारी करेगी।

कुंभ मेला स्नान आमतौर पर मकर संक्रांति से प्रारंभ हो जाते हैं। इस लिहाज के कुंभ मेला प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन इस बार कोविड के कारण अधिकारिक मेला अवधि कम होगी। संत समाज के साथ सहमति के बाद सरकार ने मार्च- अप्रैल में पड़ने वाले स्नान को ही मुख्य कुंभ स्नान मानते हुए, मेला नोटिफिकेशन की तैयारी की है। शहरी विकास विभाग ने मेला नोटिफिकेशन का प्रस्ताव सीएम के पास भेजा है, फरवरी अंत में मेला विधिवत अधिसूचित होने की उम्मीद है।