DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Mar 2023 6:42 pm IST
CM पुष्कर धामी के सलाहकार बने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह, कल ग्रहण करेंगे कार्यभार
उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है. लिहाजा, चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को सलाहकार घोषित किया है. बीडी सिंह को सलाहकार नियुक्ति करने को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. अब बुधवार को पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह कार्यभार ग्रहण करेंगे.सचिव हरीश चंद्र सेमवाल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार पूर्व आईएफएस बीडी सिंह को बदरी केदार मंदिर समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. दरअसल, चर्चाएं है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह, अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम कर रहे थे. अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना सलाहकार बनाकर सबको चौंका दिया है.