नौटी-आदिबदरी मार्ग सुगड़ बैंड के पास फिर शुक्रवार सुबह तीन घंटे बंद रहा। यहां पर होने वाला भूस्खलन भविष्य में सुगड़ गांव व सिलपाटा मोटर मार्ग के लिए खतरा बन गया है। भलसों के आनंद नेगी ने बताया कि आदिबदरी-नौटी मोटर मार्ग सुबह 7 से 10 बजे तक बंद रहा। बृहस्पतिवार शाम को लोनिवि गौचर ने इस स्थान से भारी मलबा हटाया था, लेकिन रात को फिर मलबा आने से यहां एक ट्रक फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका, जिससे ढमकर, नगली, खेतगदेरा, कांसुवा, देवलकोट, पिंडवाली से आने वाले करीब 12 वाहन यहां रुके रहे। ऐसे में ग्रामीणों को आवाजाही में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।