रिलीज हुआ 'kkbkkj' का 'छोटू मोटू' सांग, हनी सिंह के साथ सुर में सुर मिलाते नजर आये भाईजान
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज में अब महज दो दिन बचे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को थियेटर्स ने दस्तक देगी। ऐसी में फैंस का एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के एक और गाने 'ओ बल्ले बल्ले' को लांच किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। वहीं, अब रिलीज से दो दिन पहले फिल्म का एक और गाना 'लेट्स डांस छोटू मोटू' भी रिलीज हो गया है।
बता दें कि ये गाना मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने खास स्टाइल में गाया है। वहीं, सलमान खान ने भी गाने में रैपर के साथ सुर से सुर मिलाए हैं। 'छोटू-मोटू' सॉन्ग में भाईजान और पूजा हेगड़े के साथ ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शानदार डांस कर रही है। गाने में हनी सिंह ने साउथ इंडियन लुक अपनाया है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।