उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्कूली छात्राओं द्वारा अचानक चीखने-चिल्लाने का मामला फिर सामने आया है. बुधवार को बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज असों मल्लाकोट की छात्राएं स्कूली समय के दौरान अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं. सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे अभिभावक, छात्राओं को घर ले गए. घर पहुंचने पर कुछ देर तक छात्राओं का चीखने-चिल्लाने का बर्ताव जारी रहा, लेकिन उसके बाद शांत हो गई. अगले दिन (गुरुवार) छात्राओं का चिल्लाने का सिलसिला फिर देखा गया.असों निवासी गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि 10 बालिकाओं में बीमारी का असर देखा गया. जानकारी मिलने पर अभिभावक छात्राओं को घर ले गए. लेकिन दूसरे दिन भी ऐसा ही मामला जारी रहा. दूसरे दिन 4 छात्राएं बीमार रहीं.