रामनगर (नैनीताल)। महाशिवरात्रि पर्व पर बाल सुंदरी मंदिर परिसर में 11 मार्च को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर मंदिर परिसर में अधिकारियों और समिति पदाधिकारियों की बैठक में एसडीएम ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने माता बाल सुंदरी देवी पर्यावरण सेवा समिति के आयोजन में 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक की। बैठक में नगर पालिका को सफाई व्यवस्था, जल संस्थान को पानी के टैंकर उपलब्ध कराने, लोक निर्माण विभाग को टैंकर से पानी का छिड़काव करने और स्वास्थ्य विभाग को मेला स्थल पर मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए। शिवरात्रि से पहले हर वर्ष रामनगर और आसपास के इलाकों से कांवड़िए जल लेने के लिए रवाना होते हैं। फिर कांवड़ में जल भरकर आने के बाद 11 मार्च को बाल सुंदरी मंदिर परिसर स्थित गूलर सिद्ध मंदिर और आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक कर घरों को रवाना होंगे।मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. निशांत पपनै ने बताया कि इस बार गूलर सिद्ध मंदिर मार्ग पर प्रसाद की दुकानें लगाना पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी दुकानें बाल सुंदरी मंदिर परिसर में लगेंगी। मुख्य मार्ग पर दो स्थानों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मंदिर समिति के पदाधिकारियों की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।
बैठक में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, नगर पालिका ईओ भारत त्रिपाठी, कोतवाल अबुल कलाम, डॉ. डीके कोहली, रेंजर ललित जोशी, मदन राणा, अशोक शर्मा, विशन दत्त शर्मा, रवि शंकर पांडे, धीरज सती, राजू शर्मा, शुभांकर शर्मा, मोहित अग्रवाल, उमेश पपनै आदि रहे।