एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के बाद अब उनका परिवार मुंबई लौटने वाला है। रविवार को यहां कॉमेडियन के लिए प्रेयर मीट रखी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजू श्रीवास्तव
की पत्नी शनिवार को मुंबई आ जाएंगी। इंडस्ट्री के दोस्त और रिश्तेदार के लिए
राजू के परिवार ने रविवार को प्रेयर मीट रखी है। ये जुहू के इस्कॉन टेंपल में
दोपहर चार बजे से शाम छह बजे तक होगी। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के
परिवार ने एक नोट जारी किया है, जिसमें इस
प्रेयर मीट की जानकारी दी गई है।
With profound sorrow we inform you of the passing of Sri #RajuSrivastava on Wednesday 21st Sep 22.
— Raju Srivastav (@iRajuSrivastava) September 24, 2022
The Prayer meeting will be held on 25th Sep 22.
Date: 25th Sep 2022 (Sunday)
Time: 4 PM to 6.00 PM
Address: Mandapam Hal, ISKCON Juhu Sri Sri Radha Rasabihariji Temple, Mumbai-49 pic.twitter.com/XvbHjomouq