कल विधायक दल की बैठक, पर्यवेक्षक के तौर पर आएंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत किसी समय भी इस्तीफा दे सकते हैं। इसके लिए राज्यपाल से समय मांगा गया है। वहीं जेपी नड्डा ने बतौर पर्यवेक्षक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उत्तराखंड भेजने का निर्णय लिया है। तोमर कल देहरादून आएंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। इससे पहले सीएम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने रात 9.30 बजे पत्रकार वार्ता भी बुलाई है।