उत्तरकाशी: सिक्योर हिमालय परियोजना भू-क्षेत्रीय कमेटी की तृतीय बैठक लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को परियोजना से जुड़ी गतिविधियों को धरातल पर उतारने के साथ ही आपसी समन्वय बनाने पर जोर दिया। डीएम मयूर दीक्षित ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए परियोजना के अंतर्गत सभी गतिविधियों में से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कहा। उन्होंने हर्षिल में ठोस अपष्टि प्रबधंन के लिए परियोजना से तकनीकी सहायता प्राप्त करने को कहा। मानव-वन्यजीव संर्घष के शमन एवं जागरूकता के लिये अक्टूबर से दिसम्बर माह में भालू और हम फिल्म का प्रचार प्रसार किया जाय। प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर ने सिक्योर हिमालय परियोजना की प्रगति समीक्षा का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी।