मंगलौर कोतवाली अंतर्गत ओम विहार में लूट के इरादे से अस्पताल में घुसकर डाक्टर के पिता को चाकू से हमला कर घायल करने वाले बदमाशों के हुलिए सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गए। एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार की रात को दिल्ली रोड स्थित ओम विहार कालोनी मे बदमाशों ने वेदांता मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम में घुसकर यहां पर गायनोलोजिस्ट डॉ. प्रीति अरोड़ा के पिता रमेश चंद्र कालरा को हमला कर घायल कर दिया। पुलिस की छानबीन में बदमाश लूटपाट के इरादे से अस्पताल में घुसे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस मामले में पुलिस की टीम रात भर बदमाशों की तलाश में जुटी रही।