क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी अल्मोड़ा में बुधवार को योग शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने एसएसबी जवानों को विभिन्न योग के आसानों का अभ्यास कराया। जवानों ने प्राणायाम, मुद्रासन, हठ योग, अनुलोम-विलोम आदि योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया। यहां एसएसबी के उप महानिदेशक अनुज थपलियाल, उप कमांडेट दिवाकर भट्ट, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल समेत कई जवान मौजूद रहे।