Read in App


• Wed, 27 Nov 2024 5:10 pm IST


हल्द्वानी में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा डग्गामार वाहनों को किया सीज


हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बुधवार 27 नवंबर को परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग की 19 टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरी और अवैध व डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान परिवहन विभाग ने 50 वाहनों को सीज किया.संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन नियमों के उल्लंघन, नो पार्किंग जोन, सड़क किनारे गलत तरीके के खड़े वाहनों और अवैध रूप से चल रहे सवारी वाहनों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई. 19 टीमों को अलग-अलग इलाकों में भेजा गया था.संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के मुताबिक 19 टीमों ने 50 से अधिक वाहनों को सीज किया. सीज किए गए सभी वाहनों को आरटीओ कार्यालय लाया गया है, जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के मुताबिक 19 टीमों ने 50 से अधिक वाहनों को सीज किया. सीज किए गए सभी वाहनों को आरटीओ कार्यालय लाया गया है, जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.