Read in App


• Fri, 20 Sep 2024 4:27 pm IST


नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


चमोली ( गोपेश्वर ) । कोतवाली चमोली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया था।कोतवाली चमोली में बुधवार को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ एक युवक ने जून माह में दुष्कर्म किया था। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ दिन पहले नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां पता चला कि वह गर्भवती है। परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी ने जून माह में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। एसपी सर्वेश पंवार ने प्रभारी निरीक्षक को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम को आरोपी विनय (20) निवासी मजोठी को कोठियालसैंण गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। एसआई पूनम खत्री ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। संवाद