Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 4:04 pm IST


पंतनगर इंटर कॉलेज के नए भवन के निरीक्षण पर पहुंचे विधायक


पंतनगर। विवि परिसर के जर्जर हो चुके पंतनगर इंटर काॅलेज के लिए नया भवन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ मंडी समिति के अधिकारियों के साथ पंतनगर इंटर कॉलेज पहुंचकर नए भवन के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया।विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने बताया कि पंतनगर इंटर कॉलेज के संबंध में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें कॉलेज की दुर्दशा से अवगत कराया गया था। मंत्री को बताया था कि विद्यालय भवन बहुत ही जर्जर हालत में है और कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। चहारदीवारी भी गिरने के कगार पर है।विधायक बेहड़ ने शिक्षा मंत्री रावत से कॉलेज के लिए नए भवन का निर्माण कराने का आग्रह किया था। जिस पर मंत्री ने मंडी परिषद के प्रबंध निदेशक को नए भवन का निर्माण कराने के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए थे। बताया कि सर्वे के बाद अब मंडी समिति इसका आगणन तैयार कर शासन को भेजेगा। वहां पर मंडी समिति के एई मोहसिन खान, जेई प्रदीप दास, प्रधानाचार्य एनके आर्या, गिरीश त्यागी, ओएस मिश्रा आदि मौजूद थे।