पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव में ठेकेदार की हत्या जुआ खेलने के बाद लेनदेन के विवाद में हुई थी। ठेकेदार के साथ जुआ खेल रहे गांव के ही एक नशेड़ी ने पहले ठेकेदार का सिर फोड़ा और फिर पुलिया से नीचे धक्का देने के बाद कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एकड़ गांव निवासी इस्तकार ट्रैक्टर ट्राली से रेत बजरी ढोने का काम करता था। मंगलवार की रात घर से जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।