केदारनाथ यात्रा पर आने वाले प्रत्येक यात्री को कोरोना का टीका लगाया जाने वाला है और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ समेत मद्महेश्वर, तुंगनाथ और हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों का भी कोरोना टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड सरकार व देवस्थानम बोर्ड ने यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिक्स सिग्मा संस्था को पत्र लिखा है। केदारनाथ यात्रा के पहले दिन से ही सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम द्वारा बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले प्रत्येक यात्री का सोनप्रयाग, गौरीकुंड व अन्य पड़ावों के साथ ही केदारनाथ में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।