उधमसिंह नगर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है।एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद के 7 इंस्पेक्टर सहित 39 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. इनमें से कई पुलिस कर्मियों से थाने चौकी का चार्ज वापस लिया गया है, साथ ही कई निरीक्षकों को कोतवाली, थानों और उप निरीक्षकों को चौकियों की कमान सौंपी गई है। वहीं पुलिसकर्मियों को तत्काल नई तैनाती में ज्वाइन कर पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।