Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 6:33 pm IST

अपराध

बेटे को जल्दी जगाना पिता को पड़ा महंगा


मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पिता ने अपने बेटे को सुबह जल्दी जगाने की गलती की तो कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिसके चलते मौके पर ही उसके 65 वर्षीय पिता ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। मामला शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना इलाके की न्यू शिव कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर दयाल शर्मा अपने बेटे उपेंद्र के साथ किराए के घर में रहते थे। उपेंद्र एक एजेंसी में सेल्समैन का काम करता है। रामेश्वर दयाल शर्मा अपने बेटे को सुबह जल्दी सो कर उठने की आदत डालना चाहते थे। वे हर दिन सुबह उठकर पूजा पाठ किया करते थे और चाहते थे कि बेटा भी उनकी तरह रोज की दिनचर्या शुरू करें। रोज की तरह उन्होंने  शुक्रवार को बेटे को नींद से जगाने की कोशिश की, जिस पर बेटे उपेंद्र को गुस्सा आ गया और उसने बिस्तर के पास पड़ा चाकू उठाया और पिता पर एक साथ कई बार कर दिए, जिससे मौके पर ही रामेश्वर शर्मा की मौत हो गई।