राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीआर) के गेट सोमवार (आज) से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पार्क प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पर्यटक यहां आगामी 15 जून तक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
राजाजी पार्क के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि सोमवार से चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। सड़कों की मरम्मत आदि का काम पूरा कर लिया गया है। बता दें कि इस बार चीला व सत्यनारायण के गेट एक अक्टूबर से ही सैलानियों ने लिए खोल दिए गए थे। लेकिन, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इसे नियम विरुद्ध माना और तीन दिन बाद ही गेट बंद करने के आदेश दे दिए। साथ ही अग्रिम आदेश तक वहां किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित रखने को कहा। निदेशक के अनुसार ऐसे में निर्धारित तिथि 15 नवंबर से भी गेट नहीं खुल सकते थे। इसे लेकर एनटीसीए से निर्धारित समय पर गेट खोलने की अनुमति मांगी गई थी। एनटीसीए ने अनुमति तो दे दी है, लेकिन कोई नया गेट न खोलने की हिदायत भी दी है।