Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 9:41 am IST


कुंभ मेले में आए गुजरात के संत की मौत


हरिद्वार : मंगलवार के अंतिम शाही स्नान के साथ संपन्न हुए वर्ष 2021 के महाकुंभ मैं स्नान करने के लिए पहुंचे पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संत राकेश पुरी महाराज  मायापुर स्थित आश्रम के कमरे में मृत अवस्था में पाए गए ।
वह गुजरात से हरिद्वार आए थे। कमरे में शव मिलने की सूचना पर अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी साथी संतो के पास कमरे में पहुंचे। उन्होंने कोविड-19 की वजह से मौत होने की आशंका जताई। 
 कुंभ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुजरात के अहमदाबाद निवासी संत राकेश पुरी 60 वर्ष पिछले कई दिनों से भाग लेने के लिए आए हुए थे ।वह मायापुर स्थित निरंजनी अखाड़ा  के एक कमरे  में ठहरे हुए थे । मंगलवार की देर शाम जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अखाड़े के महंतो को सूचना दी। दरवाजा खोल कर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पडे थे। सचिव श्रीमहंत रविंद्र पूरी जी महाराज ने बताया कि राकेश महाराज की कुछ दिनों से तबियत खराब थी। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी लेकिन उनकी कोरोना जांच नहीं कराई गई थी।