Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 8:50 am IST


1970 स्वयं सहायता समूह के 12 हजार सदस्य खाएंगे आर्सेनिक एल्बम-30 दवा


अल्मोड़ा-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिले के 1970 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 12 हजार सदस्यों को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम- 30 दवा बांटी जाएगी। इसके लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से जिला होम्योपैथिक विभाग अल्मोड़ा से दवा की मांग की गई है।
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 दवा का प्रयोग किया जा रहा है। होम्योपैथिक विभाग जिले भर में दवा का निशुल्क वितरण कर रहा है। अब जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के सभी 1970 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़ीं 12 हजार महिलाओं समेत सदस्यों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 दवा दी जाएगी। होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. पीके निगम ने बताया कि जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक की ओर से होम्योपैथी विभाग से दवा की मांग की है।