Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Apr 2022 11:00 am IST


पांच हफ्ते बाद कीव क्षेत्र से हटी रूसी सेना, बारूदी सुरंगें बिछाते हुए ठिकाना छोड़ा


शनिवार शाम राजधानी कीव के आसपास का इलाका वापस यूक्रेन के कब्जे में आ गया। करीब पांच हफ्ते के बाद रूसी सेना यहां से हटी है और यह इलाका वापस यूक्रेन को मिला है। इसके चलते कीव और आसपास के लोगों को हमले से बचाव के लिए बजते रहने वाले सायरनों और गोलाबारी-बमबारी के धमाकों से राहत मिली है। इससे पहले कीव को घेरकर रूसी सेना ने राजधानी पर हफ्तों तक लगातार हमले किए लेकिन वह महानगर की सीमा में दाखिल नहीं हो पाई। इस दौरान यूक्रेनी सेना के एक सैनिक ने विस्फोटकों के साथ उस पुल को भी उड़ा दिया, जिससे रूसी सैनिकों के कीव में दाखिल होने की आशंका थी।