Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 9:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

सकुराजिमा ज्वालामुखी में विस्फोट, तस्वीर देखकर कांप जाएगी आपकी रूह...


जापान के कागोशिमा प्रान्त में स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी में रविवार रात विस्फोट हुआ। जिसके बाद से इसमें से लगातार राख और पत्थर निकल रहे हैं। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि, ज्वालामुखी में रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ।

ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद आसपास के लोगों के लिए घर खाली करने के लिए कहा गया है एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेएमए ने पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है। एजेंसी का अनुमान है कि, ज्वालामुखी से किसी बड़े पैमाने पर विस्फोट की संभावना नहीं है। फिर भी, एजेंसी ने अपने अलर्ट स्तर को 5 के उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है। 2007 में सिस्टम शुरू होने के बाद पहली बार इसे सकुराजिमा में लागू किया गया था। 

सकुराजिमा ज्वालामुखी से नारंगी रंग की लपटें और राख का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है। उप मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिको इसोजकी ने बताया कि, हम लोगों की जिंदगी को पहले रख रहे हैं और स्थिति का आंकलन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।