Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 1:31 pm IST


पावर हाउस के सीटी ब्रेकर में धमाके के साथ लगी आग


लोहियाहेड पावर हाउस के यार्ड में 33 केवी की लाइन के सीटी ब्रेकर में खराबी आने से धमाके के साथ आग लग गई। धमाके के साथ उठती लपटों से पावर हाउस को भारी क्षति पहुंची है। इस कारण खटीमा के अलावा चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। हालांकि ऊर्जा निगम ने खटीमा के कुछ हिस्सों को सितारगंज फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारु की।

लोहियाहेड पावर हाउस में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए विभाग के अलावा पिटकुल, ऊर्जा निगम के करीब 16 इंजीनियरों के साथ अधिकारियों की टीम जुटी है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता चंदन बसनैत ने बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे लोहियाहेड पावर हाउस के 11 केवी लाइन के सीटी ब्रेकर में खराबी आ गई और धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। आग से सीटी ब्रेकर, इंसुलेटर के कुछ पार्ट्स, क्लैंप व फोस्ट इंसुलेटर आदि जलकर नष्ट हो गए।