Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 6:00 pm IST

नेशनल

अब नहीं सताएगा ट्रेन से सामान खोने का डर, रेलवे लाया है नया लॉक सिस्टम...


भारतीय रेलवे से हर रोज हजारों यात्री सफर करते है। वहीं अपना सामान एक राज्य से दूसरे राज्य भेजते समय अक्सर ही सामान चोरी होने का डर सताता है। लेकिन अब यात्रियों को अपने सामान को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। 

दरअसल, भारतीय रेलवे जल्द ही डिजिटल लॉक सिस्टम लेकर आ रहा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, ये नया लॉक सिस्टम एक ओटीपी के जरिए खुलेगा। ट्रेनों के संचालन के दौरान प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे कर्मी एक ओटीपी दिया जाएगा। जहां लोडिंग या अनलोडिंग की जानी है। इस सिस्टम का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता रहा है। 

बता दें कि, इस स्मार्ट लॉक में जीपीएस लगा होता है। इसकी मदद से वाहन की मौजूदा स्थिति का पता चलता है और सामान चोरी होने की आशंका घट जाती है। फिलहाल इस प्रोटोटाइप को हावड़ा समेत 3-4 डिवीजन में डेवलप किया जा रहा है। रेलवे के इस नए कदम से न सिर्फ लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि सामान चोरी की घटनाएं रुकेंगी और माल ढुलाई से होने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।