Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Aug 2023 7:49 pm IST

खेल

वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल: नौ मैचों की तारीखें बदलीं, भारत-पाक मैच अब 14 अक्टूबर को


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अपडेट शेड्यूल में नौ मुकाबलों की तारीखें बदली गई हैं। भारत और पाकिस्तान मैच अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। वहीं, 12 नवंबर को कोलकाता में होने वाला पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली थी, लेकिन यह मैच अब 12 नवंबर को बेंगलुरु में होगा।

पाकिस्तान के तीन, भारत के दो मैच हुए री-शेड्यूल

वर्ल्ड कप में नौ मैच री-शेड्यूल किए गए हैं, लेकिन किसी भी मैच का वेन्यू चेंज नहीं किया गया। भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने के चलते इंग्लैंड-बांग्लादेश और श्रीलंका-पाकिस्तान मैच को भी री-शेड्यूल करना पड़ा। अब 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश और पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला लखनऊ में 13 की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

अपडेट शेड्यूल में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी तीन-तीन मैचों की तारीखें बदली गई हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के दो-दो मैच री-शेड्यूल किए गए हैंवहीं, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड का भी एक-एक मैच री-शेड्यूल करना पड़ा है।