Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 2:00 pm IST


दो आवासीय भवन भरभराकर गिरे, पंचायत भवन में रहने को मजबूर लोग


धौलछीना (अल्मोड़ा)। लगातार हो रही बारिश से भैंसियाछाना ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में दो भवन भरभराकर गिर गए। आवासीय भवन गिरने से परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। एक परिवार ने पड़ोसी तो दूसरे को पंचायत भवन में शरण दी गई है। दियारी गांव के रूपीकूड़ा तोक में राजेंद्र राम पुत्र नैनराम का दो मंजिला मकान भारी बारिश में धराशायी हो गया। घटना से एक दिन पहले मकान की छत और दीवारें धीरे-धीरे एक ओर झुकनी शुरू हो गई थी, जिसे देखते हुए राजेंद्र के परिवार ने मकान छोड़कर पड़ोसी के वहां शरण ले ली।

बृहस्पतिवार सुबह भारी बारिश में मकान की छत और दीवारें भरभराकर गिर गई। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल ने नुकसान का आकलन किया। उधर ग्राम बुधोला (पेटशाल) में तारा देवी पत्नी केशव राम का मकान ध्वस्त हो गया। मौके पर पहुंचे धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला और सदस्य सुंदर लटवाल, मनोज लटवाल, कमलेश सनवाल ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आपदा कंट्रोल रूम में सूचना दी, पीड़ित परिवार को राशन भी दिया। पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को पंचायत भवन में शरण दी गई है।