Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 1:00 pm IST


HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में CUET से प्रवेश जटिल, छात्रों को एडमिशन में आ रही दिक्कतें


श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन इस बार यह प्रवेश प्रक्रिया छात्रों के लिए जटिल बनी हुई है. छात्रों को विश्वविद्यालय में आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई छात्रों को पाठ्यक्रम के चयन में असमंजसता की स्थिति बनी हुई है. इस वर्ष सारे एडमिशन सीयूईटी के द्वारा किए जाने हैं.इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा सीयूईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्र प्रवेश कर सकते थे. 16 सितंबर को सीयूईटी CUET प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद गढ़वाल विवि ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पोर्टल खोल दिया है. 17 सितंबर से छात्र समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते थे. लेकिन छात्रों को पंजीकरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद पहली बार सीबीटी टेस्ट देने वाले छात्रों को परसेंटाइल व स्कोर समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वें प्रवेश के लिए योग्य हैं या नहीं.