Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 11:02 am IST


सीएम धामी के वादे को पूरा करने में जुटा आईआईपी, चंपावत को बना रहा आदर्श विस सीट


देहरादून / चंपावत : उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट को आदर्श विधानसभा सीट बनाने के लिए देहरादून की आईआईपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के दौरान चंपावत विधानसभा सीट को एक आदर्श विधानसभा सीट बनाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा को पूरा करते हुए विज्ञान और तकनीकी की मदद से चंपावत विधानसभा सीट को ऊर्जा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.सरकार की तरफ से तमाम शोधकर्ताओं और शिक्षण संस्थाओं को एक छोटी सी जगह पर ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्रों को लेकर एक ही इको सिस्टम तैयार करने के लिए एक्सरसाइज की जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून आईआईपी शिक्षण संस्थान  ने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंपावत विधानसभा सीट के 10 ब्लॉक में काम शुरू कर दिया है.देहरादून में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. रंजन रे ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आईआईपी देहरादून के स्थापना दिवस 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यह चुनौती दी थी कि वह चंपावत विधानसभा सीटच के दूरस्थ 10 ब्लॉक में विज्ञान से विकास की परिकल्पना पर काम करें.