Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Sep 2023 3:38 pm IST


अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में की तालाबंदी


काशीपुर। बीए तृतीय वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन का घेराव कर दोबारा उत्तर पुस्तिका की जांच कराने की मांग की। प्राचार्य ने छात्रों को विश्वविद्यालय से बात कर समाधान कराने के प्रयास का आश्वासन दिया।सोमवार को राधेहरि पीजी कॉलेज के छात्रों ने तालाबंदी कर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस के समझाने पर छात्र-छात्राएं शांत हुए। छात्रों ने प्राचार्य डॉ. वीके अग्रवाल का घेराव किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं मई में हुई थी। इसका परीक्षाफल पांच दिन पूर्व घोषित किया गया। अंग्रेजी और राजनीति शास्त्र विषय में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गए हैं।प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराकर उत्तीर्ण कराने की मांग की। छात्र नेता फैजुल रहमान, शाहरुख चौधरी समेत अन्य की महाविद्यालय प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहां पर शीतल, फैजान मलिक, काजल, समीर, नैनसी, मानसी, सोनिया, विनीता आदि थीं।