Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 1:00 am IST

अपराध

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मध्य प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार, कमर पर बांधकर लाए थे 920 ग्राम सोना...


डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानि डीआरआई की वाराणसी इकाई ने बीते दिन चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दो लोगों को तस्करी के एक किलो 920 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि, बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 16 लाख रुपये तक होगी। वहीं आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी कृष्ण कुमार पांडेय और राकेश कुमार सोंधिया के रूप में हुई है। फिलहाल, दोनों को वाराणसी के स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।

डीआरआई वाराणसी इकाई के अफसरों को सूचना मिली थी कि, दो तस्कर कोलकाता से सोना लेकर पीडीडीयू जंक्शन आएंगे। इसके बाद वह ट्रेन बदलकर जबलपुर जाएंगे। सूचना के आधार पर पीडीडीयू जंक्शन पर घेराबंदी की गई, और दोनों की तलाशी ली गई तो उनकी कमर में बंधे हुए कपड़े से एक किलो 920 ग्राम सोना बरामद हुआ।