लक्सर: हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लक्सर विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफ़ाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही विकासखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की डीएम ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अधूरे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जायें.