उत्तरकाशी-उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित केंद्रीय मंत्री, जिला संरक्षक व जिला प्रभारी विष्णुपाल रावत के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर केंद्रीय मंत्री के निष्कासन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर पार्टी नेतृत्व केंद्रीय मंत्री का निष्कासन वापस नहीं लेता है, तो वह अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे।