रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग लगातार उठाई जा रही है। इस मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलन की सफलता के लिए अब आगे की रणनीति तय की जानी है, इसी को लेकर 2 सितंबर को तीर्थपुरोहितों ने केदारघाटी के गुप्तकाशी में बैठक करने का फैसला लिया है। इतना ही नही बैठक में गांव के लोगों को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।