Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 12:30 pm IST


अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश, जल्द गड्ढा मुक्त हो राज्य भर की सड़कें


अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता देने और इन्हें जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए है । खासतौर पर लोक निर्माण विभाग को राज्य भर की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त  दिया गया है । मुख्य सचिव की ओर सेकिसी कार्य में समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे समस्या का निराकरण कर कार्य जल्द पूरा किया जा सके. वहीं लोक निर्माण विभाग के पास आने वाले 2 महीने के भीतर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की एक बड़ी चुनौंती होगी.शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक और कूड़े के निस्तारण के लिए जल्द से जल्द एक मजबूत सिस्टम बनाने के लिए भी कहा गया है