Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Mar 2023 4:19 pm IST

राजनीति

मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटने पर राहुल का तंज, लिखा- ‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो’...


अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला करने वाली कांग्रेस पार्टी ने इस बार भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का इस्तेमाल होता है, लेकिन चोकसी को इंटरपोल से रिहाई दिलवाई जा रही है। राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो’ , यही इस सरकार का मॉडल बन गया है। 

राहुल ने इसको लेकर ट्वीट किया कि, ‘‘विपक्ष को ईडी-सीबीआई, मित्र को रिहाई! ‘मोडानी मॉडल’ मतलब पहले लूटो, फिर बिन सज़ा के छूटो।’’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ऐसे लोगों को 'संरक्षण' देने वालों की ओर से देशभक्ति की बात करना एक 'मजाक' की तरह है। खड़गे ने राहुल गांधी पर उनके लोकतंत्र संबंधी बयान को लेकर ताजा हमला करने के लिए भी भाजपा पर निशाना साधा। 

खरगे ने कहा कि, 'वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दूतावासों पर हमले हो रहे हैं। मेहुल चोकसी जैसे लोग जो लोग बैंकों से पैसा लेकर भाग गए हैं, उन्हें संरक्षण देने वाले देशभक्ति की बात करते हैं, यह एक मजाक है। उन्होंने कहा, 'हम सरकार से इस पर स्पष्टीकरण मांगेंगे।