Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 11:30 am IST

अपराध

हरिद्वार में विद्युत विभाग के अधिकारी ने की हैवानियत की हद पार, तालक के लिए पत्नी को दी तैजाब की धमकी


हरिद्वार ( लक्सर ) : हरिद्वार जिले के लक्सर में दहेज के लिए तलाक नहीं देने पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पत्नी पर तेजाब डालने की धमकी दी. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.रुड़की निवासी सुरैया ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अमजद अली लक्सर के विद्युत वितरण खंड रायसी में अवर अभियंता के पद पर तैनात है. विवाहिता ने तहरीर मे कहा है कि वह अमजद अली निवासी रहीमपुर कोतवाली रुड़की के साथ रुड़की में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. इस दौरान अमजद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और वह लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.बाद में उनके द्वारा दहेज की मांग पूरी होने पर उसकी विदा कर ले जाने से इंकार कर दिया.आरोप है कि 13 सितंबर को वह रायसी क्षेत्र में अपनी सहेली के घर जा रही थी कि रास्ते में उसका पति उसे मिला. जिसने उसे धमकी कि तलाक लेकर वह उससे संबंध खत्म कर ले. अन्यथा वह उसे जान से मरवा देगा और उस पर तेजाब डलवाकर उसका चेहरा बिगाड़ देगा.पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति अमजद अली, ससुर असलम अली सास आमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.