पौड़ी: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के पांच ब्लाकों के 79 स्वयं सहायता समूह को 10- 10 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई। परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय ने बताया कि सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने समूह को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चक्रीय कोष के तहत धनराशि आवंटित करने के दिशा निर्देश दिए थे। बताया कि चक्रीय कोष के तहत कल्जीखाल ब्लाक के 9, एकेश्वर 12, नैनीडांडा के 43, जयहरीखाल के 13 और खिर्सू ब्लाक के 2 सहित कुल 79 समूह को 10-10 हजार रुपए की दर से चक्रीय कोष प्रदान किया गया। यह धनराशि सीधे समूह को उनके बैंक खातों में प्रदान की गई। समूहों द्वारा इस धनराशि का उपयोग सदस्यों व समूहों की सहायता हेतु चक्रीय कोष के रूप में प्रदान की गई। बताया कि समूह को वितरित की गई कुल राशि चक्रीय कोष के तहत 7 लाख 90 हजार वितरित की गई।