Read in App


• Wed, 26 Jun 2024 1:07 pm IST


यमुनोत्री धाम में जमकर बरसे मेघ, कल कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट


उत्तराखंड में देर रात पहाड़ों में मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे निचले इलाकों में भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। उत्तराखंड में भले ही अभी मानसून पहुंचने में दो दिन का समय बाकी है। लेकिन बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 37.9 डिग्री रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से 28 जून को प्रवेश करेगा। इससे पहले कुछ जिलों में कहीं-कहीं प्री-मानसून की तेज बारिश होने की संभावना है।