Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Apr 2022 3:00 pm IST


पीजी कॉलेज का एनएसएस शिविर संपन्न


रुद्रप्रयाग: अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजयकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, विशिष्ठ अतिथि नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल और प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम अधिकारी डा. अंजना फरस्वाण ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। शिविर में गौरव भट्ट व पल्लवी भंडारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के रुप में सम्मानित किया गया।