प्रतापनगर ब्लाक के कोरदी गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया। साथ ही दुकान के पास खड़ी एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के लोगों ने इस घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की।
बृहस्पतिवार रात को अज्ञात लोगों ने कोरदी गांव में एक परचून की दुकान व ढाबे में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपये का सामान जल गया और बर्तन व चार सिलिंडर आदि भी बर्बाद हो गए। दुकान स्वामी शूरवीर सिंह पुत्र स्व. बचन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने आया तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी।