Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 10:00 am IST


उत्तराखंड में पतंजलि की पांच दवाओं पर धामी सरकार ने लगाया बैन, रामदेव बोले- अबतक नहीं मिली आदेश की कॉपी


भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पाद बनाने वाली दिव्य फार्मेसी को पांच दवाओं के उत्पादन पर रोक लगाने को कहा है। इसके विरोध में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक 'आयुर्वेद विरोधी ड्रग माफिया' पर साजिश करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने कहा कि उसे अखबारों में छपी रिपोर्ट में दिए गए आदेश की कॉपी नहीं मिली है, लेकिन इसमें 'आयुर्वेद विरोधी ड्रग माफिया की संलिप्तता स्पष्ट है।'

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'पतंजलि द्वारा बनाए गए सभी उत्पादों और दवाओं को 500 से अधिक वैज्ञानिकों की मदद से आयुर्वेद परंपरा में उच्चतम अनुसंधान और गुणवत्ता के साथ सभी वैधानिक प्रक्रियाओं और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हुए, निर्धारित मानकों का पालन किया जाता है। आयुर्वेद और यूनानी सेवा उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित तरीके से 9.11.2022 को जो पत्र षडयंत्रपूर्वक लिखा और मीडिया में प्रसारित किया गया था, उसे अब तक किसी भी रूप में पतंजलि संस्थान को उपलब्ध नहीं कराया गया है।'