चमोली-बदरीनाथ वन प्रभाग की ओर से निजमूला घाटी के ब्यारा गांव में महिलाओं को धूप, अगरबत्ती, जूस, जेम और अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निजमूला ग्रोवर स्वायत सहकारिता और उद्योगिनी संस्था की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। निजमूला के वन पंचायत सरपंच जितेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि स्वरोजगार कर महिलाएं अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती हैं। इस मौके पर प्रशिक्षक आलम सिंह रावत, थान सिंह, वन विभाग के फारेस्टर संजय कुमार, कुंदन दानू आदि मौजूद थे।