कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू लगा है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान ही खुल रहे हैं। जिस तरह से हालात हैं , ये कर्फ्यू आगे कब तक रहेगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। पर इस मुश्किल दौर से कई लोग हैं जिन्हे दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही। ये बंजारे हैं, जो हर दिन अपना बनाया कुछ सामान बेचकर अपना भरण पोषण करते थे। पर आज इस महामारी ने इनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।