DevBhoomi Insider Desk • Thu, 11 Nov 2021 5:48 pm IST
वीडियो
विधानसभा चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हर मोर्चा अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए है। इन विधानसभा चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका को लेकर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत कराया है , साथ ही उन्होंने कहा की 2022 के विधानसभा चुनावों में महिलाओं को टिकट दिया जाएगा। देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने बताया कि उत्तराखंड में आबादी के हिसाब से भी महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी है और उत्तराखंड में महिलाओं का प्रतिनिधि हर क्षेत्र में बराबर होना चाहिए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनावों के दौरान महिलाओं को 40 फ़ीसदी का आरक्षण मिल सके, इसके लिए केंद्र हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है, इसके साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं को भी यह जानकारी दी जा चुकी है । उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व महिलाओं की इस मांग को पूरा करेंगे |