boAt ने नया ईयरबड्स boAt Airdopes 191G gaming TWS को लॉन्च कर दिया गया है, तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
कीमत और फीचर्स
boAt Airdopes 191G आपको Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 रुपये (लगभग 19 यूएस डॉलर) है। अगर बता करें इसकी फीचर्स की तो इसमें 6 मिमी ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। वहीं इसमें 400mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.2, IPX5 जल प्रतिरोध। अगर बात करें कलर की तो यह आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड कलर में दिया जा रहा है।