Read in App


• Sat, 25 Jan 2025 12:40 pm IST


बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव जीती


उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 8 बजे से जारी है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है.

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस की हेमा पंत अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गई हैं। हेमा पंत कांग्रेस नेता और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत की पत्नी हैं। इस सीट में निर्दलीयों से कड़ा मुकाबला रहा।