Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 4:31 pm IST


दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन से 6 घंटे तक की पूछताछ


उत्तराखंड में साल 2015 के दारोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस की टीम आज 12 अक्टूबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय  पहुंची. सीओ विजिलेंस दीप शिखा अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने करीब 6 घंटों तक पहले टेस्ट एंड सिलेक्शन कमेटी  के चेयरमैन रहे डॉक्टर एनएस जादौन से पूछताछ की. इसके बाद टीम उन्हें लेकर वेटरनरी कॉलेज भी गई, जहां विजिलेंस ने कुछ दस्तावेजों को भी खंगाले. विजिलेंस की पूछताछ की कार्रवाई अभी भी जारी है.

दरअसल, उत्तराखंड में साल 2015 में दारोगा की भर्ती परीक्षा कराई गई थी. इस भर्ती को जिम्मा पंतनगर विवि की टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी को दिया गया था. तब पुलिस विभाग में 356 दारोगा सीधे भर्ती हुए थे. वहीं जब उत्तराखंड एसटीएफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही थी, तभी साल 2015 में हुई दारोगा भर्ती मामले में भी गड़बड़ी की बात सामने आई थी.